होम मनोरंजन  / बॉलीवुड इवेंट में काजोल की बात ना मानने पर ट्रोल हुईं न्यासा देवगन, अब मां का हाथ थामें शेयर की तस्वीरें इवेंट में काजोल की बात ना मानने पर ट्रोल हुईं न्यासा देवगन, अब मां का हाथ थामें शेयर की तस्वीरें Nysa Devgn: एनएमएसीसी इवेंट में काजोल अपनी बेटी न्यासा देवगन के साथ पहुंची थीं. इस दौरान काजोल के कहने पर भी न्यासा ने पैप्स को सोलो तस्वीर नहीं दी थी. इसे लेकर स्टार किड काफी ट्रोल हो रही थीं. By: ABP Live | Updated at : 04 Apr 2023 03:25 PM (IST)
न्यासा देवगन ने मां काजोल के साथ शेयर की प्यारी तस्वीरें ( Image Source : Instagram )
Nysa Devgn Shared Pics With Kajol: मुंबई में हाल ही में हुए एनएमएसीसी के ग्रैंड गाला में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी बेटी न्यासा देवगन के साथ पहुंची थीं. इस दौरान मां-बेटी की जोड़ी काफी ग्लैमरस लग रही थी. इन सबके बीच सबसे ज्यादा ध्यान इस बात ने खींचा कि जब काजोल के काफी कहने पर भी उनकी बेटी न्यासा शटरबग्स को सोलो पोज देने के लिए तैयार नहीं हुई थीं. काजोल भी पब्लिकली न्यासा द्वारा उनकी बात को इग्नोर किए जाने से परेशान दिखी थीं. इसके न्यासा को इस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा था जिसके बाद न्यासा ने भी कुछ ऐसा किया कि ट्रोल्स की बोलती बंद हो गई.
न्यासा ने ऐसे की ट्रोल्स की बोलती बंद
इवेंट में काजोल की बात ना मानने के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आईं न्यासा देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां काजोल के साथ इवेंट की कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिन्हें देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. तस्वीरों में न्यासा ने अपनी मां काजोल का हाथ थामा हुआ है और दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग भी नजर आ रही है. इन तस्वीरों को शेयर कर न्यासा ने उन ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी है जो उन पर मां की बात ना मानने के लिए ताने कस रहे थे.
NMACC इवेंट में काजोल-न्यासा ने की थी व्हाइट में ट्विनिंग
इन सबके बीच एनएमएसीसी इवेंट में न्यासा और काजोल के लुक की बात करें तो दोनों ग्रैंड इवेंट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मां-बेटी ने व्हाइट में ट्विनिंग करते हुए ग्लैमर का तड़का लगाया था. न्यासा ने जहां व्हाइट शिमरी गाउन के साथ हेड गियर लगाकर NMACC के लिए अपना लुक कंपलीट किया था तो वहीं काजोल भी व्हाइट गाउन में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.
न्यासा के जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने के हैं रूमर्स
इन सबके बीच रूमर्स हैं कि न्यासा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करन की तैयारी कर रही हैं. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि न्यासा के फैंस एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि प्राउड पेरेंट्स की तरह वह भी इंडस्ट्री में चमकेंगी.
Published at : 04 Apr 2023 03:25 PM (IST) Tags: kajol Nysa Devgn NMACC हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi