होम मनोरंजन  / बॉलीवुड ‘करिश्मा को ज्यादा प्यार करते थे दादा राज कपूर’, इस बात को लेकर जलती थीं बेबो, खुद किया था खुलासा ‘करिश्मा को ज्यादा प्यार करते थे दादा राज कपूर’, इस बात को लेकर जलती थीं बेबो, खुद किया था खुलासा Kareena On Karisma-Raj Kapoor Bond: करीना साल 2002 में जब सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंची थीं, तब उन्होंने खुलासा किया था कि उनके दादाजी राज कपूर उनकी बड़ी बहन करिश्मा के ज्यादा करीब थे. By: ABP Live | Updated at : 24 Mar 2023 07:11 PM (IST)
करीना कपूर इंटरव्यू ( Image Source : Photo Credit: Instagram/kareenakapoorkhan )
Kareena Kapoor Shocking Revelation: करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. करीना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. करीना की बहन करिश्मा भी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में करिश्मा कपूर का बोलबाला था. वहीं करीना और करिश्मा के बीच भी बॉन्डिंग भी जबरदस्त है. दोनों बहनें अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखी जाती हैं. दोनों की पोस्ट में एक-दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आता है. हालांकि एक बार करीना ने बताया था कि जब उनके दादा राज कपूर करिश्मा को ज्यादा प्यार करते थे तो उन्हें जलन होती थी.
करीना ने किया खुलासा
करीना ने सिमी ग्रेवाल को दिए गए इंटरव्यू में एक बार बताया था कि जब उनके दादा राज कपूर करिश्मा से ज्यादा प्यार करते थे उन्हें जलन होती थी और इसकी शिकायत भी उन्होंने की थी. हालांकि उस समय करीना महज 7 और करिश्मा 13 साल की थीं. करीना ने कहा कि राज कपूर करिश्मा के साथ एक अलग बॉन्ड शेयर करते थे और कभी-कभी वो अकेला महसूस करती थीं. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास उनकी यादें हैं, करीना ने कहा था, “बेशक. निश्चित रूप से, मैं करती हूं. लेकिन मुझे बहुत ईमानदार होना है, वह मेरी बहन से ज्यादा प्यार करते थे, जितना वह मुझसे प्यार करते थे उससे ज्यादा”.
जब करीना से पूछा गया कि वह हमेशा इसके बारे में शिकायत क्यों करती हैं और उसे इस तरह क्या महसूस होता है, करीना ने कहा था, “मुझे लगता है कि मेरी बहन की नीली आंखें हैं. कम से कम जो मुझे याद है, उसे सभी उपहार और सभी चॉकलेट मिलते थे”. करीना ने राज और करिश्मा के बीच बॉन्डिंग का एक उदाहरण भी दिया. उन्होंने बताया, “उन्हें (राज कपूर) आम पसंद थे, और वह उन्हें अपने फ्रिज में स्टोर करते थे. और लोलो (करिश्मा) को छोड़कर किसी को भी अपने कमरे में जाने और आम खाने की अनुमति नहीं थी. और मुझे हमेशा छोड़ दिया गया, और कभी एक भी नहीं मिला”.
Pradeep Sarkar की मौत से बॉलीवुड में सन्नाटा,दीपिका, विद्या बालन और रानी मुखर्जी सहित इन बड़े सितारों ने नम आंखों से दी विदाई
Published at : 24 Mar 2023 07:11 PM (IST) Tags: Raj Kapoor Kareena kapoor हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.