बच्चन परिवार अपने ठाट-बाट की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में बना रहता है. इसी के साथ आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन का काफी खास रिश्ता है.
बच्चन परिवार बॉलीवुड का काफी जाना माना परिवार माना जाता है. इसी के साथ आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कुणाल कपूर अपनी अदाकारी से लोगों को काफी ज्यादा एंटरटेन करते हुए नजर आते हैं.
इसके साथ-साथ आपको बता दें कि कुणाल कपूर एक बेटे के पिता भी बन चुके हैं और कई बार इंस्टाग्राम पर भी वह तस्वीरों को शेयर करते हुए देखे जाते हैं. अगर उनकी पत्नी की बात करें तो उन्होंने नैना बच्चन के साथ में शादी की थी.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नैना बच्चन अजिताभ बच्चन की बेटी हैं. अजिताभ बच्चन, बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के भाई हैं. इस लिहाज से नैना बच्चन अमिताभ बच्चन की भतीजी लगती है.
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि कुणाल कपूर अमिताभ बच्चन के दामाद है और नैना बच्चन अभिषेक बच्चन की बहन है. जिस वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन नैना बच्चन की भाभी मानी जाएंगी.
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि कुणाल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच में भाभी और नंदोई का रिश्ता बनता है. लेकिन कभी भी कुणाल कपूर को बच्चन परिवार के साथ में नहीं देखा गया है.
इतना ही नहीं आपको बता दें कि कुणाल कपूर और उनकी पत्नी नैना बच्चन काफी निजी जिंदगी जीते हैं और इतना ही नहीं कभी भी कुणाल को ऐश्वर्या या फिर अभिषेक के साथ में किसी भी फिल्म या फिर एडवरटाइजमेंट में नहीं देखा गया है.