होम मनोरंजन  / बॉलीवुड क्या चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला लेंगी तलाक? पति को किया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो क्या चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला लेंगी तलाक? पति को किया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो Niharika Konidela Divorce: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला ने अपने पति चैतन्य जेवी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिसके चलते कपल के तलाक के कयास शुरू हो गए हैं. By: ABP Live | Updated at : 20 Mar 2023 04:49 PM (IST)
पति को निहारिका कोनिडेला ने किया अनफॉलो ( Image Source : twitter )
Niharika Konidela-Chaitanya JV: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की भतीजी और साउथ फिल्म एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. लंबे समय से निहारिका कोनिडेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ की बजाय पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. साल 2020 में चैतन्य जेवी (Chaitanya JV) से शादी रचाने वालीं निहारिका कोनिडेला आने वाले समय में अपने पति से शायद तलाक ले सकती हैं. क्योंकि हाल ही में निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) ने चैतन्य को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. जिसकी वजह उनके तलाक की चर्चा तेज हो गई है.
पति को निहारिका कोनिडेला ने किया अनफॉलो
शादी के 3 साल बाद अब निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जेवी के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते समय में लगातार इस कपल की आपसी अनबन की खबरें लगातार सामने आती रही हैं. इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि निहारिका कोनिडेला ने अपने हसबैंड चैतन्य को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम हैंडल से अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं चैतन्य ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से निहारिका कोनिडेला के साथ शादी की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है.
जिसके चलते नेटिजंस की ओर से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जेवी की शादी जल्द टूटने वाली है और ये कपल आने वाले समय में एक दूसरे अलग हो तलाक लेता हुआ नजर आ सकता है.
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं निहारिका कोनिडेला
सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की भतीजी और राम चरण (Ram Charan)-अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जैसे साउथ कलाकारों की कजिन होने के नाते निहारिका कोनिडेला फिल्मी दुनिया में भी हाथ अजमाया है. अपने फिल्मी करियर के दौरान निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) ने ‘ओका मनासू और मुद्दाप्पू अवाकई और सूर्यकांत’ जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि निहारिका की ये फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
यह भी पढ़ें- आलिया के साथ लेबर रूम में कैसा था Ranbir Kapoor का एक्सपीरियंस? एक्टर ने किया खुलासा
Published at : 20 Mar 2023 04:49 PM (IST) Tags: Chiranjeevi Chaitanya JV Niharika Konidela हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi