होम मनोरंजन  / बॉलीवुड ‘घर जमाई बनने को तैयार हूं, मुझसे शादी कर लो’, फैन के मैरिज प्रपोजल पर Celina Jaitly ने दिया मजेदार जवाब ‘घर जमाई बनने को तैयार हूं, मुझसे शादी कर लो’, फैन के मैरिज प्रपोजल पर Celina Jaitly ने दिया मजेदार जवाब Celina Jaitly: सेलिना जेटली को ट्विटर पर एक यूजर ने कहा कि मैम घर जमाई बनने को तैयार हूं और मुझसे शादी कर लो. वहीं फैन के इस मैरिज प्रपोजल पर एक्ट्रेस ने भी मजेदार जवाब दिया है. By: ABP Live | Updated at : 07 Apr 2023 12:18 PM (IST)
सेलिना जेटली को ट्विटर पर यूजर ने भेजा मैरिज प्रपोजल ( Image Source : Instagram )
Celina Jaitly On Fans Marriage Proposal: फिल्म ‘जानशीन’ से हिंदी सिनेमा में सनसनी मचाने वाली एक्ट्रेस सेलिना जेटली कुछ फिल्मों में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने पीटर हाग से शादी कर ली थी. कपल हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. इनके तीन बेटे हैं. वहीं सेलिना को हाल ही में ट्विटर पर एक फैन से मैरिज प्रपोजल मिला तो उन्होंने उस पर मजेदार रिएक्शन दिया.
ट्विटर यूजर ने सेलिना को भेजा मैरिज प्रपोजल
एक ट्विटर यूजर ने गुरुवार को सेलिना पोस्ट में लिखा था, “सेलिया जेटली को बेस्ट विशेज. मेरी हेल्थ ठीक नहीं है. मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. इससे पहले कि मेरी तबियत ज्यादा खराब हो गाए जल्दी से मुझे अपने साथ ले आओ. जल्दी से जल्दी शादी कर लो. मैं घर जमाई बनने के लिए भी तैयार हूं. मेरी जिंदगी और सेहत बचाओ. रिप्लाई और रिस्पॉन्ड करें. रिस्पेक्ट. कोलकाता से विजय मगनलाल वोरा.”
@CelinaJaitly Best Wishes
My Health is not Good No one to take care of me Before My Health Become Worst Urgently Bring me with you get married me at Earliest I am Ready for Ghar Jamay Save My Life and Health
Reply and Respond
Regards
Vijay Maganlal Vora at Kolkata
— Vijay Vora (@voravijay1964) April 6, 2023 सेलिना के मजेदार जवाब पर फैंस ने यूं किया रिएक्ट
वहीं फैन के इस मैरिज प्रपोडल पर एक्ट्रेस ने भी मजेदार जवाब दिया. सेलिना ने फैन की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “मैं अपने पति और तीन बच्चों से पूछूंगी और रिवर्ट करूंगी!”इधर फैंस ट्विटर पर एक्ट्रेस के सरकास्टिक रिप्लाई को पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “प्राइसलेस रिस्पॉन्स.” एक और ने लिखा, “हां ठीक है और मैं एडॉप्टेड बेटे का रोल निभाने जा रहा हूं.” एक और ने ट्वीट किया, ”क्या मस्त रिप्लाई दिया”
I will ask my husband and three kids and revert ! https://t.co/jIEXG8pEVD
— Celina Jaitly (@CelinaJaitly) April 6, 2023 Lol, priceless response.
— Colin Bhowmik 🇨🇦 (@ColinBhowmik) April 6, 2023 Yeah, right. And I am going to play the adopted son.
— One Curious Soul (@curiosowl) April 6, 2023 🤣kya mast reply diya
— Er. Vinay Disodia (@vinaydisodia) April 7, 2023 सेलिना ने पीटर हाग से 2011 में की थी शादी
बता दें कि सेलिना जेटली ने पीटर हाग से अगस्त 2011 में शादी की थी कपल के दो 11 साल के ट्विंस बेटे और एक पांच साल का बेटा आर्थर है. कपल ऑस्ट्रेलिया में सैटल है. सेलिना फिल्मों से दूर हैप्पी मैरिज लाइफ एंजॉय कर रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टा पर अपनी और फैमिली की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सेलिना की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस ने ‘जानशीन’, ‘नो एंट्री’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘गोलमाल रिटर्न; जैसी कई फिल्में की हैं.
ये भी पढ़ें:-‘ये तो मनहूस है…’ Vidya Balan ने सुनाया अपनी जिंदगी का कड़वा सच , खुद से उठ गया था भरोसा
Published at : 07 Apr 2023 12:18 PM (IST) Tags: celina jaitly हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi