होम मनोरंजन  / बॉलीवुड जब Raaj Kumar ने Bappi Lahiri का मजाक उड़ाते हुए दे दी थी मंगलसूत्र पहनने की सलाह, सिंगर ऐसे किया था रिएक्ट जब Raaj Kumar ने Bappi Lahiri का मजाक उड़ाते हुए दे दी थी मंगलसूत्र पहनने की सलाह, सिंगर ऐसे किया था रिएक्ट Bappi Lahiri and Raaj Kumar: दिग्गज कलाकार राज कुमार अपने बड़ बोले पन को लेकर अक्सर विवादों में आ जाते थे. एक बार उन्होंने बप्पी लहरी के गहनों पर ऐसा कमेंट किया था कि सिंगर काफी नाराज हो गए थे. By: ABP Live | Updated at : 04 Apr 2023 02:53 PM (IST)
जब राज कुमार ने उड़ाया था बप्पी लहरी का मजाक ( Image Source : Instagram )
Bappi Lahiri and Raaj Kumar Rift: सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी बॉलीवुड के सम्मानित कलाकारों में से एक रहे हैं. उन्हें अपने चार्टबस्टर्स से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई. गानों के अलावा उन्हें उनके गोल्ड के लिए एक खास प्यार के लिए भी जाना था. ये है कहना गलत नहीं होगा कि वो ही बॉलीवुड के ओजी गोल्ड-मैन हैं. लेकिन गोल्ड लव के चलते उन्हें कई बार उनका मजाक भी बनता था. एक ऐसा ही किस्सा बॉलीवुड एक्टर राज कुमार से जुड़ा हुआ था.
बप्पी लहरी का मानना था कि सोना उनके लिए बहुत भाग्यशाली है. अक्सर वह अपने गोल्ड कलेक्शन को लेकर सुर्खियों में रहते थे. इसके चलते सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि उनके साथ कलाकार भी कई बार उनका मजाक उड़ाया करते थे. उनमें से एक वेटरन अभिनेता राज कुमार भी थे. जूम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दिवंगत अभिनेता ने बप्पी के आभूषण कलेक्शन पर मजेदार कमेंट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक एक बार बप्पी लहरी और राज कुमार की मुलाकात एक अवॉर्ड नाइट पर हई. इस दौरान दोनों पहली बार एक दूसरे से मिले थे. राज कुमार जो हमेशा से अपने वीयर्ड सेंस ऑफ ह्यूमर और मुंह फट अंदाज के लिए जाने जाते थे, ने उनकी ज्वैलरी पर मजेदार कमेंट किया.
राज कुमार जब बप्पी लहरी से मिले तो उन्होंने उनके गहनों को तारीफ करते हुए कहा, ‘वाह एक से एक गहना पहना है बस मंगलसूत्र की कमी रह गई है.’ कहा जाता है कि बप्पी दा को राज कुमार का ये मजाक अच्छा नहीं लगा था. मुलाकात के बाद क्या हुआ इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि, राज कुमार ने बीते दिनों अपने बेबाक स्वभाव के लिए काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वह अक्सर ज़ीनत अमान, राज कपूर और अन्य हस्तियों के साथ अपने झगड़ों के लिए खबरों में बने रहे.
बता दें कि राज कुमार ने फिल्म ‘रंगीली’ से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी, लेकिन सोहराब मोदी की 1957 में आई फिल्म ‘नौशेरवान-ए-दिल’ ने राज को रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने मदर इंडिया, पैगाम, दिल एक मंदिर, वक्त, लाल पत्थर, पाकीजा, सौदागर, तिरंगा जैसी फिल्मों में काम किया जो सुपरहिट रहीं.
यह भी पढ़ें- इस खास शख्स को खोने के बाद डिप्रेशन में चली गईं थी आशा पारेख, आने लगे थे आत्महत्या के विचार
Published at : 04 Apr 2023 02:53 PM (IST) Tags: Bappi Lahiri Raaj Kumar हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.