होम मनोरंजन  / बॉलीवुड ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर रवीना टंडन ने किया Quick Style डांस, सुनील शेट्टी बोले- आंखों में बसे हो तुम… देखें Viral Video ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर रवीना टंडन ने किया Quick Style डांस, सुनील शेट्टी बोले- आंखों में बसे हो तुम… देखें Viral Video Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में नॉर्वे के हिप-हॉप ग्रुप क्विक स्टाइल के साथ अपने आइकॉनिक सॉन्ग पर डांस मूव्स दिखाए. एक्ट्रेस की वीडियो काफी वायरल हो रही है. By: ABP Live | Updated at : 20 Mar 2023 03:38 PM (IST)
रवीना टंडन और सुनील शेट्टी ने क्विक स्टाइल के साथ किया डांस ( Image Source : Instagram )
Raveena Tandon Dance: फिल्म ‘मोहरा’ का आइकॉनिक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ जब भी बजता है तो येलो साड़ी पहने रवीना टंडन का ही ख्याल जेहन में आता है. वहीं एक्ट्रेस ने एक बार फिर इस सॉन्ग की रिक्रिएट किया है. रवीना ने नॉर्वे के हिप-हॉप ग्रुप क्विक स्टाइल के साथ मिलकर ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर एक बार फिर अपने किलर मूव्स से सबको हैरान कर दिया है. वहीं सुनील शेट्टी ने भी क्विक स्टाइल के साथ आंखों में बस हो तुम को रिक्रिएट किया.
रवीना ने क्विक स्टाइल के साथ दिखाए टिप-टिप पर किलर मूव्स
बता दें कि लेटेस्ट इंस्टाग्राम रील में नॉर्वे के हिप-हॉप ग्रुप ने एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ मिलकर उनके सबसे पॉपुलर सॉन्ग्स में से एक ‘टिप टिप बरसा पानी’ को रिक्रिएट करने के लिए एक डांस वीडियो बनाया था. वीडियो में डांस ग्रुप के मेंबर्स अट्रैक्टवि सॉन्ग की बीट्स पर डांस करना शुरू करते हैं. इसी दौरान रवीना उनके पीछे से आती और अपने शानदार मूव्स से हैरान कर देत हैं. रवीना ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं. क्विक स्टाइल ने रील को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “डिफरेंट जब आप इसे ओरिजिनल (वायलेट हार्ट इमोजी) के साथ करते हैं.”
टिप टिप गाने को साल 2021 में आई फिल्म सूर्यवंशी के लिए रीक्रिएट किया गया था. इस फिल्म में इसे कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था.
सुनील शेट्टी ने किया ‘आंखों में बेस हो तुम’ पर परफॉर्म
रवीना टंडन से पहले क्विक स्टाइल ने सुनील शेट्टी के साथ कोलैबोरेट किया था. क्लिप की शुरुआत डांसर्स द्वारा सुनील शेट्टी के हिट ट्रैक ‘आंखों में बेस हो तुम’ पर परफॉर्म करने से होती है. इसके बाद सुनील शेट्टी भी उन्हें जॉइन करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए ग्रुप ने कैप्शन में लिखा है, “ऐसा लगा जैसे हम उन्हें (सुनील शेट्टी) सालों से जानते हैं.” बता दें कि ओरिजनल सॉन्ग 1995 की फिल्म टक्कर का है. फिल्म में इस गाने को सुनील शेट्टी के साथ सोनाली बेंद्रे पर फिल्माया गया है.
यह भी पढ़ें- आलिया के साथ लेबर रूम में कैसा था Ranbir Kapoor का एक्सपीरियंस? एक्टर ने किया खुलासा
Published at : 20 Mar 2023 03:38 PM (IST) Tags: raveena tandon Suniel Shetty Quick Style हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi