होम मनोरंजन  / बॉलीवुड ‘तुम्हारे जैसों के लिए फिल्म नहीं बनाता’, जब यश चोपड़ा ने कही दी मनोज वाजपेयी से ऐसी बात ‘तुम्हारे जैसों के लिए फिल्म नहीं बनाता’, जब यश चोपड़ा ने कही दी मनोज वाजपेयी से ऐसी बात Yash Chopra to Manoj Bajpayee: शाहरुख की वजह से नहीं बल्कि मनोज ‘वीर जारा’ में यश चोपड़ा की वजह से काम करने के लिए राजी हुए. मनोज ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका बचपन यश चोपड़ा की तस्वीरें देखते हुए बीता. By: ABP Live | Updated at : 30 Mar 2023 01:17 PM (IST)
यश चोपड़ा ने कही दी मनोज वाजपेयी से ऐसी बात (Instagram/Manoj Bajpayee)
Yash Chopra to Manoj Bajpayee: इस साल की शुरुआत में ही ‘पठान’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया. सिद्धार्थ आनंद की तरफ से निर्देशित पठान अपनी रिलीज के दो महीने के भीतर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फिल्म को नए तरीके से नए प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. कुछ अतिरिक्त तीन मिनट के दृश्यों के साथ, दर्शक फिर से पठान के अपना कनेक्शन जोड़ रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स ने अलग-अलग इंटरव्यू में शाहरुख के साथ अपने अनुभव शेयर किए हैं. कुछ ने कहा है कि शाहरुख जैसे सह-कलाकार के साथ काम करना एक ब्लेसिंग की तरह है. किसी ने एक बार फिर कहा कि शाहरुख एक डाउन टू अर्थ इंसान हैं. लेकिन बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता ने कुछ और ही धुन गाई. बॉलीवुड स्टार मनोज वाजपेयी ने हाल ही में ‘ह्यूमन ऑफ बॉम्बे’ को एक इंटरव्यू दिया. उन्होंने 1994 से बड़े पर्दे पर काम करना शुरू किया था. मनोज ने एक मिनट के लिए पर्दे पर डेब्यू किया. अब दर्शक उनके काम को देखने का इंतजार कर रहे हैं.
2004 में रिलीज हुई थई वीर जारा
छोटी-छोटी भूमिकाएं या सहायक भूमिकाएं निभाकर सफलता की ओर बढ़े मनोज ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने ‘वीर जारा’ में इसलिए नहीं एक्टिंग की क्योंकि वहां शाहरुख़ थे. उस फिल्म में काम करने के उनके कारण अलग थे. फिल्म ‘वीर जारा’ 12 नवंबर 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यश चोपड़ा इस रोमांटिक फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली थी. यश का शाहरुख से रिश्ता कई साल पुराना है. जहां यश ‘वीर जारा’ बना रहे हैं, वहीं यश के बेटे आदित्य ने निर्देशन और प्रोडक्शन में हाथ आजमाया है. काफी दिनों बाद यश फिर डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे और शाहरुख को अपनी फिल्म का हीरो चुना. प्रीति जिंटा ने ‘वीर जारा’ में शाहरुख के साथ काम किया था. इसके अलावा इस फिल्म में रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, अनुपम खेर जैसे सितारे काम करते नजर आए थे.
मनोज ‘वीर जारा’ में भी अहम लेकिन सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. हालांकि उनकी स्क्रीन मौजूदगी छोटी थी. बॉलीवुड के एक वर्ग ने दावा किया कि शाहरुख के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए मनोज ने फिल्म में थोड़े समय के लिए अभिनय किया क्योंकि वह एक प्रशंसक थे. लेकिन असल वजह यह नहीं है. मनोज ने इंटरव्यू में खुलकर ऐसा कहा. मनोज ने कहा, “मैं शाहरुख को लंबे समय से जानता हूं. मैं उन्हें तब से जानता हूं जब मैं दिल्ली में था. मैंने उनके साथ कई सालों तक बात की है. ऊपर से फिर उसी इंडस्ट्री में काम करने के साथ शाहरुख से मिलने की फुर्सत ही नहीं मिलती.” मनोज ने आगे खुलासा किया, “हां, फिल्म ‘वीर जारा’ में काम की वजह से मुझे शाहरुख के साथ समय बिताने का मौका मिला. लेकिन मेरा इस फिल्म में काम करने का इरादा नहीं था क्योंकि मैं उनके साथ काम करूंगा. बल्कि मैंने इस फिल्म पर किसी और के लिए काम किया.”
शाहरुख के साथ काम करने के लिए मनोज ने नहीं किया वीर जारा में काम
शाहरुख की वजह से नहीं बल्कि मनोज ‘वीर जारा’ में यश चोपड़ा की वजह से काम करने के लिए राजी हुए. मनोज ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका बचपन यश चोपड़ा की तस्वीरें देखते हुए बीता. यहां तक कि उन्होंने यश से फिल्म को लेकर कई फिल्मों की चर्चा भी की. मनोज ने एक इंटरव्यू में कहा, “एक बार मेरी यश चोपड़ा से लंबी बात हुई थी. उन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरे जैसे अभिनेताओं के लिए फिल्में नहीं बनाते हैं.”
‘वीर जारा’ के प्रोडक्शन के दौरान यश ने सोचा था कि अगर वह भविष्य में एक फिल्म का निर्देशन भी करते हैं, तो भी वह ऐसी फिल्म नहीं बना पाएंगे जो मनोज को फिल्म में किसी भी भूमिका के लिए उपयुक्त लगे. इसलिए उन्होंने मनोज से इस फिल्म में काम करने का अनुरोध किया. मनोज ने कहा, “एक इंसान के तौर पर यश चोपड़ा की तुलना नहीं की जा सकती. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले यश ने भविष्यवाणी की थी कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. यश ने मुझसे कहा कि अगर मैं इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो जाऊं तो बहुत अच्छा होगा. इसलिए उनकी बात मानकर मैंने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी.”
‘वीर जारा’ की रिलीज के बाद मनोज ने यश के साथ दोबारा काम नहीं किया. फिल्म रिलीज होने के करीब दो दशक बाद भी मनोज बड़े पर्दे पर शाहरुख के साथ काम करते नजर नहीं आए.
Published at : 30 Mar 2023 01:16 PM (IST) Tags: Manoj Bajpayee Yash Chopra हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.