पीलीभीत में दबंगों का एक हलवे पराठे की दुकान पर तांडव देखने को मिला है……..बताया जा रहा है कि रंगदारी ने देने पर दुकानदार के साथ मारपीट की गई है……….
मामला पीलीभीत के सदर कोतवाली के शाहजी मियां मेले का है………सुल्तानी होटल बदायूं वाले की हलवे पराठे की दुकान पर रंगदारी न देने पर मारपीट और तोड़फोड़ की गई है…….आधा दर्जन बदमाशों ने दुकान को तहस-नहस कर डाला, दुकान में रखा सामान भी फेंक दिया ….दुकानदार से भी मारपीट की ……..हलवा पराठा बनाने के लिए रखे खौलते तेल से हंगामे के दौरान कई लोग झुलसे भी है…….