पीलीभीत में पुलिस महानिरीक्षक ने कांवड़ यात्रा और आगामी मोहर्रम को लेकर बीसलपुर पहुंचे और कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया……. वहीं पुलिस फोर्स के साथ बाजार में पैदल मार्च निकालकर शांति व्यवस्था का जायजा लिया….
साथ ही थाने का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए….. आपको बतादें पीलीभीत की कोतवाली बीसलपुर में बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महा निरीक्षक रमित शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ ईदगाह चौराहे से कोतवाली तक पैदल मार्च किया…… उन्होंने बाजार में कई दुकानदारों से रुककर कस्बे की कुशलता के बारे में जानकारी ली साथ ही छोटे छोटे बच्चों से भी बात की……जिसके बाद आईजी ने कोतवाली का निरीक्षण किया और साफ-सफाई पाए जाने पर थाने के पुलिसकर्मियों की तारीफ की……… कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद पुलिस महानिरीक्षक शाहजहांपुर जनपद की ओर रवाना हो गए……..
बाइट- रमित शर्मा / पुलिस महानिरीक्षक,बरेली परिक्षेत्र