होम मनोरंजन  / बॉलीवुड फेयरनेस क्रीम का एड करने पर ट्रोल हुए थे जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु बनी थीं वजह! जानें मामला फेयरनेस क्रीम का एड करने पर ट्रोल हुए थे जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु बनी थीं वजह! जानें मामला बिपाशा और एक्टर जॉन अब्राहम करीब दस सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों की मुलाकात साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ के सेट पर हुई थी By: ABP Live | Updated at : 25 May 2023 07:17 PM (IST)
बिपाशा बसु अपने रंग के लिए ट्रोल ( Image Source : John/Bipasha Insta )
Bipasha Basu called Dusky Beauty: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. फिल्मों में वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बोल्ड अवतार के लिए भी जानी जाती थीं. साल 2001 में उन्होंने फिल्म ‘अजनबी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. अपनी बोल्डनेस के साथ-साथ वह एक्टर जॉन अब्राहम के साथ रिश्ते को लेकर भी काफी चर्चा में रहती थीं.
बिपाशा और एक्टर जॉन अब्राहम करीब दस सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों की मुलाकात साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ के सेट पर हुई थी.हालांकि दस सालों के बाद उनका रिश्ता टूट गया था. यह ब्रेकअप काफी बुरा था और अलग होने के बाद दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल बात करना पसंद नहीं करते थे.
अपनी बोल्डनेस, रिलेशनशिप के साथ-साथ बिपाशा अपने सांवले रंग की वजह से भी काफी चर्चा में रहती थीं. इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता था, लेकिन हंगामा तो तब मच गया था जब बिपाशा के साथ रिलेशनशिप में होते हुए जॉन फेयरनेस क्रीम का प्रचार करने लगे थे. इससे लोग उनके रिश्ते पर सवाल उठाने लगे थे.
बचपन से बिपाशा को उनके रंग को लेकर सुनाया जाता था
साल 2020 में फेयरनेस क्रीम बॉन्ड फेयर एंड लवली ने अपने नाम से ‘फेयर’ शब्द हटा दिया था. इसकी तारीफ करते हुए बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कंपनी के इस कदम की तारीफ करते हुए अपनी आप-बीती सुनाई थी. उन्होंने कहा था- ”बचपन से मैं सुनती आ रही थी- बोनी, सोनी की तुलना में डार्क है. यह थोड़ी सांवली है न? मेनी मम्मी भी सांवली हैं और मैं काफी हद तक उनकी तरह ही दिखती हूं. फिर भी मुझे समझ नहीं आया कि रिश्तेदारों के बीच मेरा रंग चर्चा का मुद्दा क्यों बना रहता था.”
कोलकाता की डस्की ब्यूटी कहा जाता था:
बिपाशा ने आगे बताया था कि ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद भी लोग उन्हें कोलकाता की ‘डस्की ब्यूटी’ यानि सांवली ब्यूटी कहते थे. उनके बारे में खबरे लिखते वक्त हेडलाइन्स में भी ‘डस्की’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था. उन्होंने कहा- ”15-16 साल की उम्र में मैंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और इसके बाद मैंने सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट में जीत हासिल की थी. उस समय सारे अखबारों में छपा था- कोलकाता की डस्की ब्यूटी ने प्रतियोगिता जीता. मुझे यह सब देखकर हैरानी होती थी.”
जॉन अब्राहम पर उठे सवाल:
बिपाशा को डेट करते समय फेयरनेस क्रीम का एड करने की वजह से जॉन पर काफी सवाल उठने लगे थे. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने एक इंटरव्यू में जॉन से पूछा था कि जब उनकी गर्लफ्रेंड सांवली हैं तो खुद फेयरनेस क्रीम का प्रचार क्यों कर रहे हैं? इस पर जॉन ने कहा था- ” देखिए, यह सही सवाल है. जब फेयरनेस क्रीम का एड आया तो मैं थोड़ा चिंतित हो गया था और मैंने क्रीम की टीम से बात की थी. अगर आप एड देखें तो कहीं भी फेयरनेस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है.” इस विवाद से बचने के लिए जॉन ने आगे कहा था कि भारत में लोग अपने चेहरे से दाग-धब्बे हटाना चाहते हैं और इसीलिए इसे फेयरनेस कहा जाता है.
Published at : 25 May 2023 07:12 PM (IST) Tags: bipasha basu John Abraham Fair and Lovely हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi