होम मनोरंजन  / बॉलीवुड फैन का गुस्से से हाथ झटकने पर ट्रोल हुए Ajay Devgn, यूजर्स बोले- ‘हाथ ही तो पकड़ा था जायदाद नहीं चुरा ली थी’ फैन का गुस्से से हाथ झटकने पर ट्रोल हुए Ajay Devgn, यूजर्स बोले- ‘हाथ ही तो पकड़ा था जायदाद नहीं चुरा ली थी’ Ajay Devgn: अजय देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर एक फैन के हाथ पकड़ने पर गुस्से से तिलमिलाते नजर आ रहे हैं. अजय के इस रिएक्शन को ट्रोल भी किया जा रहा है. By: ABP Live | Updated at : 03 Apr 2023 03:34 PM (IST)
फैन ने पकड़ा हाथ तो अजय देवगन गुस्से से तिलमिला उठे ( Image Source : Instagram )
Ajay Devgn On Fan: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से अजय देवग ने 3 अप्रैल को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. फैंस ने भी अपने सुपर स्टार का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया. इस दौरान एक्टर के मुंबई स्थित घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों फैंस जमा हो गए थे. वहीं अजय भी फैंस और पैप्स के साथ अपना बर्थडे मनाने लिए कुछ देर के लिए अपने घर से बाहर भी आए. हालांकि इस दौरान एक फैन ने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद एक्टर भी झल्ला उठे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फैन ने हाथ पकड़ा तो अजय देवगन को आया गुस्सा
दरअसल, रविवार को अजय देवगन के घर के बाहर उन्हें बर्थडे विश करने के लिए उनके फैंस टूट पड़े थे. एक्टर जब अपने घर से बाहर आए तो उन्हें सामने देख फैंस भी काफी एक्साइट हो गए. इसके बाद फैंस ने अजय के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई. हालांकि इस दौरान एक फैन ने अजय देवगन का हाथ पकड़ लिया जिसके बाद एक्टर गुस्सा हो गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सेल्फी लेने के लिए जब फैन ने अजय देवगन का हाथ पकड़ा तो उन्होने गुस्से में फौरन अपना हाथ छुड़ा लिय़ा था. हालांकि उन्होने उस सिचुएशन में गुस्से पर काबू भी पा लिया और आगे बढ़ गए. हालांकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यूजर्स कर रहे अजय देवगन को ट्रोल
वहीं वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई ने अजय के इस बर्ताव पर उन्हें ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा, “ हाथ ही तो पकड़ा था ऐसे रिएक्शन का क्या मतलब के बंदे ने जायदाद चुरा ली.” वहीं एक और ने लिखा, “ भोला बायकॉट कर दो दिमाग ठीक हो जाएगा…. जुबान केसरी का”.जबकि एक अन्य ने लिखा, “ ये कभी नहीं समझेंगे एक फैन की एक्साइटमेंट.”
अजय देवगन वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की हाल ही में ‘भोला’ फिल्म रिलीज हुई है. ‘भोला’ को ऑडियंस का काफी प्यार मिल रहा है. इस फिल्म के अजय देवगन ने ही डायरेक्ट किया है. वहीं एक्टर की ‘मैदान’ भी रिलीज होने वाली है. ‘भोला’ के साथ ही ‘मैदान’ का टीजर भी रिलीज किया गया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Watch: होमटाउन में ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के विनर नयनज्योति का हुआ ग्रैंड वेलकम, लोगों का प्यार देख छलक पड़े होमकुक के आंसू
Published at : 03 Apr 2023 03:29 PM (IST) Tags: Ajay Devgn हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi