
बिजनौर के वरिष्ठ पत्रकार ,महान चिंतक बिजनौर टाइम्स ग्रुप के संस्थापक बाबू सिंह चौहान का स्मृति दिवस जैन धर्मशाला में आयोजित किया गया…बाबू सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला अधिकारी ने कहा की श्री चौहान साहब महान चिंतक होने के साथ साथ युग पुरुष थे उनकी कविताओं और लेखन से उनका संघर्ष प्रतीत होता था
आज उन्ही के पद चिन्हों पर चलकर उनके दो रत्न सूर्यमणि और चंद्रमणि रघुवंशी ने एक नई मिसाल लेखन में हासिल की है कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार संपादक चिंगारी सूर्यमणि रघुवंशी ने किया इस मौके पर बीजेपी शहर विधायक सूची चौधरी,ओम कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष सकेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष बाल्मिकी,विधायक स्वामी ओमवेश,तस्लीम अहमद,आरएलडी नेता डॉक्टर नीरज चौधरी,आदि मौजूद थे कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल चौधरी ,नीरज चौधरी,करनवाल जी,शमीम मामा नकवी,आदि का विशेष योगदान रहा है
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने कहा की श्री चौहान साहब महान लेखक होने के बावजूद समाज सुधारक भी थे हम सब को इस पर गर्व होना चाहिए की बिजनौर की पहचान बाबू सिंह चौहान से होती है