होम मनोरंजन  / बॉलीवुड ‘मां का ख्याल रखना है…’ पिता P Khurana के निधन के बाद Ayushmann Khurrana ने शेयर किया दिल छू लेने वाला नोट ‘मां का ख्याल रखना है…’ पिता P Khurana के निधन के बाद Ayushmann Khurrana ने शेयर किया दिल छू लेने वाला नोट Ayushmann Khurrana Father P Khurana: आयुष्मान खुराना ने पिता पी खुराना के निधन के बाद एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है. By: ABP Live | Updated at : 25 May 2023 06:29 PM (IST)
पिता पी खुराना के निधन के बाद आयुष्मान ने शेयर दिल छू लेने वाला नोट. ( Image Source : Ayushmann Khurrana Instagram )
Ayushmann Khurrana Father P Khurana: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी जिंदगी के दर्दभरे दौर से गुजर रहे हैं. पिछले हफ्ते उनके एस्ट्रोलॉजर पिता पी खुराना (P Khurana) का निधन हो गया. अपने पिता की मौत से एक्टर और उनका परिवार बहुत दुखी है. अब आयुष्मान खुराना ने पिता पी खुराना को लेकर एक इमोशनल नोट शेयर किया है, जिसे पढ़कर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी.
आयुष्मान खुराना ने शेयर की पिता की प्रेयर मीट की फोटोज़
शुक्रवार को आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता पी खुराना की प्रेयर मीट की कुछ फोटोज़ पोस्ट की हैं, जिसमें एक्टर के साथ उनके भाई अपारशक्ति खुराना, उनकी मां और परिवार के कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही आयुष्मान खुराना ने एक नोट शेयर किया है, जो दिल छू लेने वाला है.
एक्टर ने पिता के लिए लिखा दिल छू लेने वाला इमोशनल नोट
आयुष्मान खुराना ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मां का ख्याल रखना है और हमेशा साथ रहना है. पिता जैसा बनने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है अपने पिता से. पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि पापा बहुत दूर और बहुत करीब हैं हमारे.’ आयुष्मान खुराना ने पोस्ट के आखिर में लिखा, ‘आपकी परवरिश, प्यार, सेंस ऑफ ह्यूमर और सबसे खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया.’
जानकारी के अनुसार, आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के पिता पी खुराना पिछले कुछ समय से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. उनका पंजाब के मोहाली में एक निजी हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा था, लेकिन डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
आयुष्मान खुराना की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बहुत जल्द फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ अनन्या पांडे भी दिखेंगी. ये फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पिछली बार आयुष्मान खुराना फिल्म एन एक्शन हीरो में नजर आए थे जिसमें वह पहली बार एक्शन अवतार में दिखे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
यह भी पढ़ें-Vaibhavi Upadhyaya Accident: आखिरी दम तक अपनी जान बचाना चाहती थीं वैभवी उपाध्याय, SP ने दी खास जानकारी
Published at : 25 May 2023 06:29 PM (IST) Tags: Ayushmann Khurrana P Khurana death P Khurana demise हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi