होम मनोरंजन  / बॉलीवुड लंदन की सड़कों पर Priyanka Chopra पति निक संग हुईं रोमांटिक, लिप-लॉक करते तस्वीरें वायरल Priyanka- Nick: बीते दिन प्रियंका चोपड़ा अपने डार्लिंग हसबैंड निक जोनस के साथ लंदन आउटिंग के लिए निकली थीं. इस दौरान कपल सड़क पर ही रोमांटिक होता नजर आया. दोनों की लिप किस की तस्वीर वायरल हो रही है. By: ABP Live | Updated at : 13 Apr 2023 11:42 AM (IST)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने लंदन की सड़कों पर किया लिपलॉक ( Image Source : Instagram )
Priyanka Chopra- Nick Jonas Lip Lock Pic: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मोस्ट लविंग सेलेब्स कपल में से एक हैं. हाल ही ये जोड़ी अपनी प्यारी बेटी मालती मैरी के साथ इंडिया आए थे. इस दौरान दोनों ने मुंबई एनएमएसीसी इवेंट में शिरकत की थी. इसके बाद कपल ने लंदर में ईस्टर सेलिब्रेट किया. वहीं बुधवार को प्रियंका और निक को लंदन की सड़कों पर मस्ती करते देखा गया. दोनों इस दौरान रोमांटिक भी नजर आए. फिलहाल कपल की लंदन की सड़कों पर लिप लॉक करने की तस्वीर इंटरनेट पर तहलका मचा रही है.
कार में बैठने से पहले प्रियंका और निक ने किया लिप लॉक
एक फैन क्लब ने प्रियंका की पति निक संग लंदन आउटिंग की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में प्रियंका चोपड़ा पिंक कलर की हुडी और मैचिंग पैंट पहने नजर आ रही हैं. जबकि निक ब्लैक कलर के आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने कूल ब्लैक सनी के साथ अपने लुक को कंपलीट किया है. एक तस्वीर में निक और प्रियंका कार में बैठने से पहले एक दूसरे को लिप लॉक करते हुए भी क्लिक हुए. कपल की ये तस्वीर फिलहाल इंटरनेट का तापमान बढाए हुए है.
कपल के रोमांस को देख आंहे भर रहे फैंस
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही फैंस भी कपल के रोमांस को देख आंहे भरते नजर आ. एक फैन ने लिखा, “इन दोनों लवबर्ड्स को एक साथ देखकर बहुत खुशी हुई.” एक दूसरे फैन ने कमेंट किया, “वाह हॉट किस!! इन लवबर्ड्स को देखकर खुशी हुई.” एक और ने लिखा,” लव बर्ड्स, ऑलवेज टूगेदर.”
प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बता करे तो फिलहाल प्रियंका अपनी अपकमिंग सीरीज ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस सीरीज में वह रिचर्ड मैडेन के साथ नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने इंडिया ट्रिप के दौरान सीरीज का मुंबई में भी प्रमोशन किया था. उन्होंने अपने बी-टाउन दोस्तों और मीडिया के लिए एक स्पेशल प्रीमियर नाइट भी होस्ट की थी. यह सीरीज 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वह जल्द ही आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ की शूटिंग शुरू करेंगी.
ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Birth Anniversary: जब अपनी ही फिल्म में नौकर बने थे सतीश कौशिक, फिर बॉलीवुड को मिल गया अपना ‘कैलेंडर’
Published at : 13 Apr 2023 11:42 AM (IST) Tags: Priyanka Chopra nick jonas हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.