उत्तर प्रदेशलखनऊ
लखनऊ में टूरिज्म कॉन्क्लेव 2022 का सीएम योगी ने किया समापन
राजधानी लखनऊ में देशभर से आये पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों का जमावड़ा रहा।16 दिसंबर से शुरू हुआ टूरिज्म कॉन्क्लेव 2022 का आज समापन हो गया।

राजधानी लखनऊ में देशभर से आये पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों का जमावड़ा रहा।16 दिसंबर से शुरू हुआ टूरिज्म कॉन्क्लेव 2022 का आज समापन हो गया।समापन सत्र को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में निवेशकों को पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। आपको बताते चले कि राजधानी लखनऊ में आयोजित 37वें टूरिज्म कॉन्क्लेव में देश भर से पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां शामिल हुयी। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित भी किया …मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में उनकी सरकार की ओर से किये जा रहे इको हेरिटेज और रिलि-जियस टूरिज्म के क्षेत्र में कामों का विस्तार से चर्चा की।मुख्यमंत्री ने इस बात से आये हुये मेहमानों को आश्वस्त किया कि अब उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये बेहतर माहौल है।सुरक्षा के लिहाज से यूपी पुरी तरह से बदल गया है।इंटरस्टेट कनेक्टिविटी और एयर कनेक्ट्विटी पहले से बहुत बेहतर हो चुका है।सरकार की ये कोशिश लगातार जारी है कि देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को अब यूपी में सुरक्षा के साथ हर तरह की सुविधा मुहैय्या करायी जाये।