विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल सदैव हिंदू समाज की सुरक्षा के साथ-साथ एक संस्कारी समाज का निर्माण हो इसके लिए भी संकल्पित है।शहर में सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ रही अश्लीलता व उनको बढ़ाने में लगे लोगों की तरफ केंद्रित करते हुए बजरंग दल निम्न बिंदुओं पर कार्यवाही मांग करता है। आगामी 14 फरवरी के दिन शहर के शहीद पार्क,शहीद संग्रहालय व हनुमत धाम सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर नवयुवक_युवतियों द्वारा वैलेंटाइन डे मनाया जाता,जिसमें अश्लीलता की सारी हदें पार हो जाती,पुलिस पेट्रोलियम कर उचित कार्रवाई की जाए।शहर में विभिन्न रेस्टोरेंट तो ऐसे चल रहे हैं जिनमें युवक-युवतियों को अलग से बैठने के लिए चेंबर आदि की व्यवस्था है,उनको चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें।शहर में महिला डिग्री कॉलेज व कन्या इंटर कॉलेज के बाहर अराजक तत्वों के सोहोदे कॉलेज के खुलने व बंद होने उपरांत देखने को मिलते हैं अतः आपसे निवेदन है कि इन पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दें। इस मौके पर महानगर संयोजक हरीश प्रजापति जी,महानगर सह-संयोजक अंकित मिश्रा’सम्राट’ जी,प्रचार प्रमुख अनुभव गुप्ता जी,राहुल कनौजिया मठ मन्दिर प्रमुख,केशवनगर विद्यार्थी प्रमुख रितिक कश्यप,हनुमत नगर सह-संयोजक कुनाल,राहुल,अवनीश प्रजापति,अतुल कुमार,प्रियांशु सक्सेना,निखिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शाहजहांपुर शहर में चल रहे रेस्टोरेंट में अश्लीलता पर नजर रखेगा बजरंग दल
बजरंग दल ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

Highlights
- विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल सदैव हिंदू समाज की सुरक्षा के साथ-साथ एक संस्कारी समाज का निर्माण हो इसके लिए भी संकल्पित है।
Share this Article
Leave a comment
Leave a comment