
संभल से बड़ी खबर है जहां 9 बच्चे गंगा की तेज धार में बह गए हैं छ:को निकाल लिया गया है तीन लड़कियों को ढूंढने को रेस्क्यू किया जा रहा, गंगा में लड़कियों के डुबने की घटना रजपुरा थाना इलाके में हरिधामबांध गंगा घाट इलाके की है जहां कुढ़फतेहगढ़ थाना इलाके का एक परिवार मुंडन संस्कार को आया था, गंगा स्नान के दौरान 9 बच्चे गंगा की धार में बह कर डूब गए परिवार के एक लड़के और खेत वालों ने 6 बच्चों को निकाल लिया जबकि 3 लड़कियां अभी लापता हैं….
प्रशासन की ओर से स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर तीनों लड़कियों को गंगा में ढूंढने की कोशिश की जा रही है एसटीआरएफ और पीएसी को भी बुलाया जा रहा है.मौके पर sdm co पुलिस के साथ मौजूद हैं.उधर बच्चों के डूबने से खुशी का माहौल मातम में बदल गया है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं प्रशासनिक मदद को परिजन नाकाफी बता रहे हैं….
बाइट-रामकेश धामा sdm गुन्नौरबाइट-जितेंद्र कुमार गंगा से निकाला गया किशोर