Best Tourist Place of Barmana Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती के बारे में आपने कई बार लोगों से सुना होगा. ऐसे में अगर इस बार आप हिमाचल घूमने का प्लान बनायें तो यहां की कुछ जगहों की सैर करना बिल्कुल भी न भूलें. खासकर हिमाचल में मौजूद बरमाना का रुख आपको जरूर करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बरमाना की कुछ जगहें अपनी खूबसूरती के लिए खासी मशहूर हैं.
वैसे तो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला हो या फिर कुल्लू-मनाली, इन जगहों की खूबसूरती लोगों के दिलों में घर किये हुए है. इसी वजह से लोग इन जगहों पर एक बार नहीं बल्कि कई-कई बार पहुंच जाते हैं. लेकिन इसी प्रदेश के बरमाना से बहुत लोग अंजान हैं. इस बार आप अगर यहां जाने का प्लान बनाते हैं. तो सफर का एक्सपीरियंस गजब का होगा ही, आपका मन भी बरमाना से वापस लौटने का बिल्कुल नहीं करेगा. तो आइये बताते हैं इन जगहों के बारे में.
इंडिया ग्राउंड की करें सैर
अगर आप नेचर लवर हैं तो आपके लिए इंडिया ग्राउंड की सैर करना काफी बेहतरीन अनुभव हो सकता है. इंडिया ग्राउंड में आप ट्रेकिंग का लुत्फ तो उठा ही सकते हैं. साथ ही यहां मौजूद तरह-तरह के खूबसूरत पेड़-पौधों और इन पर मौजूद मनमोहक फूलों और रंग-बिरंगी बर्ड्स का दीदार भी आप कर सकते हैं. जो आपको पहले कहीं नजर नहीं आये होंगे.
लघत का करें दीदार
हिमालय की चोटी पर मौजूद लघत का दीदार भी आपको एक बार जरूर करना चाहिए. इस जगह को बरमाना का बेस्ट व्यू प्वाइंट माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस हाई प्वाइंट से आप सनराइज और सनसेट का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. इस जगह पर पहुंचने के लिए ट्रेकिंग करना आपके लिए बेस्ट एक्सपीरियंस हो सकता है.
मंदिरों में नवायें शीश
धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए यहां मौजूद मंदिरों में दर्शन करना आपको शांति और सुकून का अहसास करवा सकता है. बरमाना में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के दर्शन करके आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं. बता दें कि शिमला से बरमाना पहुंचने के लिए आपको महज 85 किलोमीटर की दूरी ही तय करनी पड़ेगी.
बरमाना पार्क में जाएं घूमने
बरमाना पार्क को सैलानियों की सबसे फेवरेट जगह माना जाता है. इस पार्क में आकर आप कई खूबसूरत पर्वतों का दीदार कर सकते हैं. साथ ही एडवेंचर्स स्पोर्ट्स ट्राई करके सफर को यादगार बना सकते हैं. बता दें कि बरमाना पार्क पहाड़ों के बीच में मौजूद है जो बर्फ से ढके रहते हैं.