महमूरगंज स्थित आशीर्वाद मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का एक नर्सिंग स्टाॅफ आईसीयू सहित अन्य जगह से चिकित्सकीय उपकरण चुराकर बगैर रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक संचालित करने वाले झोलाछोप को बेच देता था। यह खुलासा सोमवार को एक नर्सिंग स्टाॅफ और चार झोलाछाप को पकड़ कर भेलूपुर थाने की पुलिस ने किया।
आरोपियों की पहचान तक्खू की बावली सेवापुरी के आनंद कुमार, देवरा काशीपुर मातलदेई के डॉ. आशीष कुमार सिंह, सबलपुर बेनीपुर के डॉ. शिव कुमार यादव, सोनभद्र जिले के कर्मा थाना के रानीतारा के डॉ. श्याम नारायण मौर्य और जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना के देवकली के डॉ. अरुण कुमार यादव के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 14 सीरिंज पंप व 10 केबल, छह बाई-पैप मशीन व चार केबल व चार पाइप, एक ईसीजी मशीन और एक एबीजी मशीन व केबल बरामद की गई है। बरामद उपकरणों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है।
भेलूपुर थाने में बीते 25 मार्च को आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह उर्फ मनीष सिंह ने आईसीयू के नर्सिंग स्टाफ आनंद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सुरेंद्र का आरोप है कि हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड से आनंद चिकित्सा उपकरण चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने आनंद को गिरफ्तार किया।