औरैया
औरैया में 11 हजार हाईटेंशन लाइन का खंबा टूटकर मकान पर गिरा
औरैया में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तेश्वर में उस समय बड़ा हादसा हो गया

औरैया में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तेश्वर में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक 11000 की लाइन का खंबा टूटकर मकान पर जा गिरा। जिसकी वजह से लोगो मे अफरा तफरी मच गई, विभाग को घटना की सूचना देने के बाद भी नही काटी गयी बिजली।
वीओ – आपको बता दें बिजली का खंबा गिरते ही घर में करंट दौड़ने लगा। इस पर घर में रह रहे लोग आनन फानन में दौड़ कर बाहर निकले और उन्होंने टूटा हुआ खंबा देखा जिसकी जानकारी बिजली विभाग को दी। मगर लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा एक घंटे तक लाइन नहीं काटी गई। पीड़ित महिला ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।