#PaperLeakInMaharashtra – महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं केमिस्ट्री का पेपर हुआ लीक
प्राइवेट कोचिंग सेंटर का टीचर हुआ गिरफ्तार

महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षाओं के दौरान केमिस्ट्री विषय का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक, पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर के टीचर को गिरफ्तार भी किया है।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने मलाड इलाके से कक्षा 12वीं के केमिस्ट्री पेपर लीक मामले में एक कोचिंग सेंटर के टीचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एग्जाम सेंटर में देरी से पहुंचे कई छात्रों के मोबाइल पर पेपर मिला है।
परीक्षार्थियों को वॉट्सएप पर भेजा था पेपर
मुंबई की विले पार्ले पुलिस ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण में एक निजी कोचिंग संस्थान चलाने वाले शिक्षक मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस को जानकारी मिली है कि कोचिंग संचालक यादव ने परीक्षा शुरू होने से पहले अपने तीन विद्यार्थियों को वॉट्सएप पर कक्षा 12वीं केमिस्ट्री विषय का पेपर भेजा था। सोशल मीडिया पर पहले भी किये गए पेपर लीक और चीटिंग के दावे
बताया जा रहा है की इससे पहले भी कई छात्रों और शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर कई परीक्षा केंद्रों पर महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक होने के दावे किए थे और साथ ही चीटिंग कराए जाने के आरोप भी लगाए थे।