गाजियाबाद में नौवीं क्लास की छात्रा 15 वर्षीय एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि एक युवक उसे तंग किया करता था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है । वहीं पुलिस का कहना है पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी। हालांकि युवती ने देर रात आत्महत्या की लेकिन सवालों के घेरे में परिजन भी हैं क्योंकि उन्होंने सुबह पुलिस को सूचना दी। गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम के वसुंधरा के इसी मकान में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी जो नौवीं की छात्रा थी , उसने बीती शनिवार रात को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उस समय घर पर किशोरी का छोटा भाई और उसकी दादी थी । जब किशोरी का भाई घर में घुसा तब उसे इस बात की जानकारी हुई आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजन मौके पर आए किशोरी की दादी का कहना है कि उनकी पोती को एक युवक परेशान किया करता था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का दावा है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।हालांकि पुलिस इस मामले को एक और एंगल से जांच रही है। जिसकी वजह ये है कि किशोरी ने रात में आत्महत्या की और परिजनों ने सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी।