उत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज़गोंडा
2 शातिर अभियुक्त रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार
1 अदद अवैध तमंचा कारतूस बरामद

गोंडा जनपद थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के 02 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्तों-नन्द किशोर बरूवार व रामदीन को गिरफ्तार कर अभियुक्त नन्द किशोर बरूवार के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों ने दिनांक 06.12.2022 को राहुल वर्मा पुत्र अम्बिका प्रसाद निकट भिटौरा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा से वादी की जबरन कब्जा की गयी जमीन वापस करने के नाम पर 10 लाख रूपयों की रंगदारी मांगी गयी थी। अभियुक्त नन्द किशोर बरूवार के ऊपर विभिन्न जनपदों में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है। वर्तमान समय में अन्तर्जनपदीय शातिर अभ्यस्त अपराधी नन्द किशोर बरूवार चिनहट लखनऊ में पंजीकृत वांछित चल रहा था। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट अमित कुमार श्रीवास्तव