2014 बैच की IFS अधिकारी निधि तिवारी बनीं PM की निजी सचिव, काशी से है खास संबंध

1 Min Read

वाराणसी। 2014 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव बनाया गया है। सोमवार को इसकी घोषणा की गई। निधि तिवारी वाराणसी के महमूरगंज की निवासी है। अभी वह PMO में नवंबर 2022 से उप सचिव के रूप में काम कर रहीं थी।

PMO में आने से पहले वह विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के डिवीजन में अवर सेक्रेटरी थीं। इस दौरान उन्होंने विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा मामलों पर विशेष रूप से काम किया है।

एक सिविल अधिकारी ने बताया कि इस पद पर काम करते हुए निधि तिवारी की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों के प्रबंधन की रहेगी। इसके अलावा पीएमओ के साथ विभागों का समन्वय के साथ ही संवेदनशील और गोपनीय सूचनाओं पर सतर्कता के साथ काम करने की जिम्मेदारी रहेगी।

निधि तिवारी ने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। इससे पहले वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर कार्य कर रही थीं। 29 मार्च को जारी आदेश पत्र में यह भी लिखा है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सह-अवधि के आधार पर निजी सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version