फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस पर पीड़िता ने उसे केवल एक दोस्त कहकर बात को टाल दिया। दिसंबर 2021 में आरोपी उसे घर गया और देखा परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। मौके का फायदा उठाकर सूरज ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपी ने कहा वह उससे शादी करेगा।पीड़िता आरोपी के झांसे में आ गई और घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। बार-बार कहने पर आरोपी ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और पीड़िता को जान से मारने की धमकियां देने लगा। परेशान होकर युवती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दे दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया वह 25 साल की है और पल्ला इलाके में परिवार के साथ रहती है। उनके पड़ोस में सूरज नाम का युवक भी परिवार के साथ रहता है। करीब दो साल पहले उसकी सूरज के साथ दोस्ती हुई थी। नवंबर 2021 में सूरज ने उसे एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया और उसी नंबर से उससे बात करने को कहा। दोनों आपस में बातचीत करने लगे। सूरज ने एक दिन कहा वह उससे प्यार करता है।