40 साल की सास भागी दामाद के साथ, महिला है पांच बच्चों की मां
नवविवाहिता ने गुरदासपुर के पुराना शाला थाने में मां और देवर ने अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज़ की है

पंजाब के कपूरथला जिले के एक गांव की 40 वर्षीय महिला अपने दामाद के साथ फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक अभी बेटी की शादी को तीन महीने ही हुए थे और पांच दिन पहले ही दामाद ससुराल आया था, जो सास को लेकर फरार हो गया।

जिसके बाद नवविवाहिता ने गुरदासपुर के पुराना शाला थाने में मां और देवर ने अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज़ की है। जानकारी के मुताबिक कपूरथला जिले के एक गांव निवासी एक युवती का विवाह गुरदासपुर के एक गांव के युवक से हुआ था।
नवविवाहिता और उसके देवर ने पुलिस को बताया कि फरार युवक विदेश जाने की कोशिश में था। जिस कारण वह सास के साथ कई बार बाहर आता-जाता भी था। इसी दौरान सास व दामाद में प्रेम प्रसंग प्रगाढ़ हो गए।
परिजनों ने बताया की इसका पता उन्हें तब चला जब पांच दिन पहले युवक अपने ससुराल आया और पासपोर्ट बनवाने के बहाने अपनी सास के साथ कहीं फरार हो गया। सभी रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है की 40 वर्षीय महिला के पांच बच्चे भी हैं। थाना पुराना शाला के प्रभारी हरमिंदर सिंह ने शिकायत की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त मामला उनके ध्यान में आया है। फरार हुए सास और दामाद की तलाश में दबिश दी जा रही है। और जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।