खैर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव में 5 दावेदार
जनता किसको बाँधेगी जीत का सेहरा

बात कर रहे है हम खैर कस्वा के नगर पालिका परिषद के चुनाव की अभी किसी भी व्यक्ति को नही मालूम की परसीमन के आधार से नगर पालिका अध्यक्ष की सीट (जनरल में होगी या एससी, बीसी) में तब्दील होगी क्योंकि कस्वा की शीट लगभग 20 साल से (बी सी )में नही आई इस बात कासंशय लोगो मे बना हुआ है लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष पद में जनरल के प्रत्याशी मैदान में है दो प्रत्याशी
स्वर्ण है एक बीजेपी के सिम्बल पर नसीब आजमाएंगे है 1 निर्दलीय है वही दूसरा वैश्य जाती के लोग है जिसमे एक बीजेपी सिम्बल के सहारे जीत की उम्मीद लगाए बैठे है इसी रेस में किन्नर भी अपना भविष्य आजमा रहे है जो सभी उम्मीदवार को टक्कर देने को तैयार है कद्दावर प्रत्याशियों ने अपने बड़े बड़े होडिंग बाजार चौराहों गली मोहल्लओं में लगा दिए है गाड़ियों में माइक होडिंग लगाकर गली मोहल्लों में प्रचार करते घूम रहे है | त इस चुनावी मैदान में जीत का सहारा किसके सिर बधेगा वक्त बताएगा |
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव