Delhi Travel Destinations for Couples: ट्रैवलिंग लवर्स अक्सर देश की खूबसूरत डेस्टिनेशन्स की तलाश में रहते हैं. खासकर पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान करते समय ज्यादातर कपल्स शांत और एकांत वाली जगहों पर जाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो देश की राजधानी दिल्ली की कुछ खास जगहों (Delhi travel destinations) को एक्सप्लोर करके ना सिर्फ पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं बल्कि अपने दिन को भी हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं. वैसे तो कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली में कई शानदार जगहें मौजूद हैं. मगर भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोग चाहकर भी पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं. इसलिए आपको बताते हैं दिल्ली में कपल्स के घूमने की कुछ बेस्ट जगहों के नाम, जहां की सैर करके आप पार्टनर के साथ खास पल बिता सकते हैं.
01 लोधी गार्डन: दिल्ली में खान मार्किट के पास स्थित लोधी गार्डन भी कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकती है. यहां आप पार्टनर के साथ भरपूर समय बिता सकते हैं.
02 पुराना किला: पुराना किला को दिल्ली का लवर्स प्वॉइंट भी कहा जाता है. चिड़ियाघर के पास स्थित पुराना किला कई कपल्स की फेवरेट लोकेशन्स में से एक है. वहीं पुराने किले की सैर करके आप पार्टनर के साथ एतिहासिक इमारत का भी दीदार कर सकते हैं.
03 बुद्ध पार्क: दिल्ली के आउटर पर स्थित बुद्ध पार्क भी कपल्स के लिए शानदार जगह है. बुद्ध पार्क का शांत वातावरण आपको सुकून का अहसास दिलाता है. यहां आप पार्टनर के साथ बैठकर ढेर सारी बातें कर सकते हैं.
04 हौज खास विलेज: अगर आपका पार्टनर नेचर लवर है. तो हौज खास विलेज का रुख करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां आप खूबसूरत इमारतों के साथ-साथ हरे-भरे पार्क और झील का भी दीदार कर सकते हैं.
05 महरौली पार्क: पार्टनर के साथ यादगार पल बिताने के लिए आप महरौली गार्डन भी जा सकते हैं. खासकर वीकेंड पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए महरौली पार्क की ट्रिप प्लान करना कपल्स के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
06 कुतुब मीनार: कुतुब कॉम्प्लेक्स को भी कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. यहां आप पार्टनर के साथ समय बिताने के अलावा कुतुब मीनार, अलाई दरवाजा और लौह स्तंभ को नजदीक से निहार सकते हैं.
07 गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज: दिल्ली में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज हरे-भरे नजारों और रंग-बिरंगे फूलों के लिए मशहूर है. ऐसे में पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताने के लिए इस गार्डन की सैर भी बेस्ट हो सकती है.