कोंच सहकारी क्रय- विक्रय समिति में जारी निर्वाचन प्रक्रिया में बुधवार को मतदान हुआ ,जिसमें भारी गहमागहमी के बीच करीब 71 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि मतदान के तत्काल बाद मतगणना भी शुरू हो गई है। लेकिन परिणाम रात के 2 बजे के करीब आने की उम्मीद जताई जा रही थी।
निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश त्रिपाठी व सहायक निर्वाचन अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी प्रशांत दुवे की देखरेख में बुधवार को सहकारी क्रय- विक्रय समिति परिसर में सुबह दस बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई।जिसमें निर्धारित समय शाम चार बजे तक कुल 5662 के सापेक्ष 4014 वोटरों अर्थात 70.89 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान भारी भीड़भाड़ समिति परिसर के आसपास देखी गई। हालांकि मतदान खत्म होने के तत्काल बाद ही मतों की गिनती का भी काम शुरू हो गया था। लेकिन पड़े वोटों की संख्या को देखते हुए संभावना जताई गई कि परिणाम आधी रात के आसपास ही आ सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान शांति और सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त फोर्स वहां मौजूद रहा। बता दें कि व्यक्तिगत कैटेगरी के तीन संचालकों को चुने जाने के लिए वोट डाले गए जिसमें भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी द्वय आशुतोष मिश्रा, श्याम किशोर गुर्जर, अखंड प्रताप सिंह, अवनीश यादव, रजत उपाध्याय, दिलीप अग्रवाल, विजय सिंह, शरद निरंजन, सुरेंद्र पाल सिंह के बीच घमासान था। यह भी गौरतलब है कि सोसायटी कैटेगरी से आठ संचालक अनुरुद्ध सिंह, अनुरुद्ध कुमार, अजय कुमार, संदीप सिंह, सुल्तान सिंह, उस्मान खान, राजकुमारी व निर्मला देवी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
भारी गहमागहमी के बीच क्रय- विक्रय के चुनाव में,71 फीसदी पड़े वोट

Share this Article
Leave a comment
Leave a comment