देशब्रेकिंग न्यूज़
अलीगढ़ में लावारिस अवस्था में खड़ी 76 बाइको की हुई नीलामी
नीलामी के दौरान इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, एसएसआई योगेन्द सिंह बोली लगाने वाले ठेकेदार मौजूद रहे।

अलीगढ़ खैर कोतवाली में कई वर्षों से लावारिस अवस्था में खड़ी वाइक 76 वाइको कि एसडीएम संजय मिश्रा के दिशा निर्देश पर तहसीलदार ने हीरालाल सैनी की अध्यक्षता में कोतवाली इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया नीलामी की प्रक्रिया हुई। लावारिस बाइको की सरकारी कीमत 238500 रखी गई। जहां बोली चढ़कर 310000 में नीलामी छुट्टी। नीलामी के दौरान इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, एसएसआई योगेन्द सिंह बोली लगाने वाले ठेकेदार मौजूद रहे।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव