नई दिल्ली/गोरखपुर। लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के साथ होने वाली है। इस बार चुनाव 7 चरणों में होंगे। केंद्र की सत्ता पर पिछले 10 वर्षों से आसीन भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस सहित सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची लगभग जारी कर चुकी हैं। उम्मीदवारों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में दौड़ लगाना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में भाजपा के मौजूदा सांसद और गोरखपुर से उम्मीदवार रवि किशन ने ‘जन संपर्क अभियान’ के तहत अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक दुकान पर चाय बनाई। रवि किशन का यह अंदाज में लोगों को खुब पसंद आया।
जनता की सेवा सर्वोपरि
सांसद रवि किशन ने कहा कि जनता की सेवा सर्वोपरि है। मैं जनता का सेवक हूं। गोरखपुर की जनता ने मुझे हमेशा प्यार दिया है और आगे भी मिलेगा। जैसे कोई परिवार और घर में चाय बनाता है वैसे ही मैं अपने गोरखपुरवासियों के बीच में यह कर रहा हूं। यह मेरा परिवार है।
जिसने गरीबी देखी है वही देश चला सकता है
चाय बनाते-बनाते रवि किशन ने विपक्ष पर हमला किया। उन्होंने कहा, जिसने गरीबी देखी है, वही देश चला सकता है। क्योंकि भारत में 80 प्रतिशत गांव है। राजकुमार लोग, जो चांदी की चम्मच लेकर पैदा लिए हैं, जो इटली में पढ़े हैं, ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हैं, वे लोग भारत को कितना समझ पाएंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए 400 से अधिक सीट जीतकर केंद्र में सरकार बनाएगी।
चाय के जरिए निषाद समुदाय को साधने की कोशिश
रवि किशन ने चाय के जरिए निषाद समुदाय को साधने की कोशिश की। दअसल रवि किशन जिस चाय की दुकान पर जाकर चाय बनाई। वो दुकान निषाद समुदाय के एक युवक की थी। गोरखपुर में निषाद समुदाय की अच्छी संख्या है। उम्मीदवार अगर उन्हें अपने पक्ष करने में कामयाब होते हैं, तो चुनाव में निषाद समुदाय के लोग किसी का भी खेल बिगाड़ और बना सकते हैं।
सपा से उम्मीदवार हैं काजल निषाद
रवि किशन गोरखपुर से मौजूदा सांसद हैं। इस बार भी बीजेपी ने उन्हें मैदान में उतारा हैं। जबकि उनके खिलाफ सपा ने काजल निषाद को टिकट दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन ने सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद को हराया था। रवि किशन को 717,122 मिले थे।
गोरखपुर में आखिरी चरण में मतदान
गोरखपुर में मतदान आखिरी चरण 1 जून को होना है। इसके लिए 14 मई तक नामांकन दाखिल करना होगा। इस चरण में यूपी के 13 सीटों पर मतदान होंगे। मालूम हो यूपी में इस बार सभी 7 चरणों में मतदान होंगे।