लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2024 तक दीपावली का अवकाश घोषित किया है। सरकार ने 1 नवंबर 2024 को, जो दीपावली के अगले दिन है, सार्वजनिक अवकाश की घोषणा तो की है, लेकिन इस अवकाश के साथ एक शर्त भी रखी गई है। आदेश के अनुसार, 1 नवंबर को छुट्टी तो होगी, लेकिन इसके बदले 9 नवंबर को सरकारी दफ्तर सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे।