नोएडा। उप्र के नोएडा में महिला इंजीनियर की हत्या का खौफनाक सच सामने आ गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला की मौत सिर में हथौड़े से किए गए वार से हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दर्दनाक वारदात को किसी ओर ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही अंजाम दिया है।
बता दें कि सिविल इंजीनियर पत्नी आसमा की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति नूर उल्ला हैदर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आसमा के सिर में हथौड़ा मारा गया था, जिस वजह से सिर से खून बहने लगा था। इससे आसमा को ब्रेनहेमरेज हो गया था, जिस वजह से वह कोमा में चली गई थी। फिर उनकी मौत हो गई थी।
पति करता था शक
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी नूर उल्ला हैदर अपनी पत्नी आसमा पर शक करता था। उसे शक का था कि उसकी पत्नी फोन पर किसी ओर से बात करती है। इसी शक में उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, इस मामले में बेटे ने अपने पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी।
वहीं, घटना की जांच में पुलिस ने पति को आरोपी पाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति से कई घंटों तक पूछताछ की थी।
यह था पूरा मामला
नोएडा के सेक्टर-15 में रहने वाले नूर उल्ला हैदर ने शुक्रवार को घर में ही अपनी पत्नी सिविल इंजीनियर आसमा की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी थी। आरोपी ने पत्नि के सिर में कई बार हथौड़ा से वार किए थे। महिला के बेटे ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। फेज वन थाना पुलिस ने हत्यारोपी नूर उल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया।
2015 में हुआ था दोनों का निकाह
बता दें कि दोनों की शादी 2005 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और एक बेटी जो कक्षा आठ में पढ़ती है। परिवार सेक्टर 15 में अपने ढाई मंजिला मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहता था, जबकि भूतल को पीजी के रूप में किराए पर दिया गया था।