फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आज मंगलवार की सुबह तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। हथगाम थानाक्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके पुत्र अभय सिंह (22) व छोटे भाई रिंकू सिंह (40) की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
गांव के ही रहने वाले पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह व साथ रहे लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है। मौके पर हथगाम, हुसेनगंज व सुल्तानपुर घोष थाने का पुलिस फोर्स पहुंच गई है।
किसान नेता पप्पू सिंह की माताजी रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। मौके पर एकत्र भीड़ की मांग है कि फरार हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाए, उसके बाद शव उठाने देंगे।
प्राप्त समाचार के अनुसार हथगाम थाने के अखरी गांव की महिला प्रधान रामदुलारी के 45 वर्षीय बड़े पुत्र विनोद उर्फ पप्पू सिंह भाकियू टिकैत गुट के उपाध्यक्ष थे। वह बाइक से सुबह तहिरापुर चौराहा गए थे। वापस आते समय रास्ते में पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह का ट्रैक्टर सवार पुत्र पियूष सिंह मिल गया।
रास्ते को लेकर विवाद होने लगा। किसान नेता विनोद सिंह ने अपने पुत्र अभय सिंह को बुला लिया। पीयूष ने भी अपने पूर्व प्रधान पिता आदि को बुलाकर विनोद सिंह व इनके बेटे अभय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
चीख पुकार के बीच किसान नेता के छोटे भाई अनूप सिंह उर्फ पिंकू पहुंचे तब तक पीयूष सिंह के स्वजन चार पहिया वाहन से आ धमके और अनूप सिंह उर्फ पिंकू की भी गोली मारकर हत्या कर दी और भाग निकले।
एसपी बोले, सख्त कार्रवाई की जाएगी
सनसनीखेज वारदात की खबर पाकर सीओ बृजमोहन राय, एसओ निकेत भारद्वाज व फोरेंसिक टीम पहुंची। तिहरे हत्याकांड के विरोध पर स्वजन ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के साथ घर ढहाने की मांग की।
जिस पर एसपी धवल जायसवाल ने ग्रामीण व स्वजन को आश्वस्त किया कि मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही हत्यारोपितों की गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस को स्वजन ने अभी तहरीर नहीं दी।
स्वजन बोले, हत्यारोपितों का घर ढहाएं
सुबह नौ बजे से सुबह पौने 11 बजे तक स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठने दिए। मांग किया कि हत्यारोपितों की गिरफ्तार कर पहले उनका घर ढहाया जाए। हत्या करने में पांच से छह लोग थे, इन सभी पर गैंग्सटर की कार्रवाई की जाए।
पिता संग इकलौता चिराग भी बुझा
भाकियू नेता विनोद उर्फ पप्पू सिंह की पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी थी। ये अपनी मां व इकलौते बेटे अभय सिंह के साथ रहते थे। भाकियू नेता व इनके पुत्र की हत्या से इनके परिवार का चिराग बुझ गया। दिवंगत की गमजदा महिला प्रधान मां रामदुलारी ने बताया कि प्रधानी की चुनावी रंजिश में प्रतिद्वंदता के चलते हत्या की गई है।