मुंबई। सत्तर के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं एक्ट्रेसेस की फेहरिस्त में शामिल रहीं मौसमी चटर्जी का आज 26 अप्रैल को 69वां बर्थडे है। अपने चार दशक से भी लंबे करियर में मौसमी चटर्जी ने हिंदी के अलावा बंगाली फिल्मों में भी खूब काम किया और नाम कमाया।
उन्हें आज भी ‘बालिका वधू’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘अनाड़ी’, ‘अनुराग’, ‘कच्चे धागे’, ‘बेनाम’, ‘हमशक्ल’ और ‘मंजिल’ जैसी कई फिल्मों के लिए याद किया जाता है। जहां आमतौर पर हीरोइनें करियर के पीक पर शादी करती हैं, वहीं मौसमी चटर्जी की शादी खेलने-कूदने की उम्र में हो गई थी। पांचवी क्लास में उनका रिश्ता ही पक्का कर दिया गया था। तब वह 10 साल की थीं।
5वीं क्लास में रिश्ता पक्का, जुबली हिट थी ‘बालिका वधू’
मौसमी चटर्जी जब पांचवी क्लास में थीं, तो उनकी पहली फिल्म ‘बालिका वधू’ आ चुकी थी, जो जुबली हिट थी। मौसमी चटर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘बालिका वधू’ के सुपरहिट होने के बाद हर कोई उन्हें अपनी बहू बनाना चाहता था।
‘बालिका वधू’ का म्यूजिक मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर हेमंत कुमार ने दिया था, फिल्म में वह भी मौसमी चटर्जी की परफॉर्मेंस पर फिदा हो चुके थे। उन्होंने मौसमी के पिता से बेटे जयंत के लिए उनका हाथ मांग लिया। मौसमी के मुताबिक, हेमंत कुमार चाहते थे कि वह उनके बेटे से शादी कर लें। इस तरह पांचवी क्लास में ही मौसमी का रिश्ता पक्का हो गया।
15 की उम्र में करनी पड़ी थी शादी
मात्र 15 साल की उम्र में ही मौसमी चटर्जी की शादी कर दी गई थी। इस वजह से पढ़ाई के साथ-साथ एग्जाम भी छूट गए। इतनी जल्दी शादी करने की वजह उनकी बुआ थीं, जो कैंसर से जूझ रही थीं।
मौसमी ने कहा था, ‘जब मैं 10वीं क्लास में थी, तो मेरी बुआ कैंसर के लास्ट स्टेज पर थीं और उनकी ख्वाहिश मुझे शादी के जोड़े में देखने की थी। एक महीने के अंदर ही जयंत मुखर्जी से मेरी शादी कर दी गई और ससुर हेमंत कुमार मुझे मुंबई ले आए।’
17 साल की उम्र में बनीं मां, दो बेटियां
15 साल की उम्र में शादी करने वालीं मौसमी चटर्जी को 17 की उम्र तक वह सब मिल गया था, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। 17 की उम्र में वह मां बन गई थीं। वो दो बेटियों पायल और मेघा मुखर्जी की मां बनीं। खुद की मर्सिडीज खरीद ली थी।
मौसमी चटर्जी तब स्टार बन चुकी थीं। उन्हें एक बाद एक फिल्में मिल रही थीं। साल 1967 में फिल्म ‘बालिका वधू’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू करने के बाद वह छा गई थीं। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
फिल्मों से दूर मौसमी चटर्जी अब कहां हैं?
मौसमी चटर्जी अब साल 2015 से एक्टिंग से दूर हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘पीकू’ थी, जिसमें अमिताभ बच्चन थे। हालांकि अब वह अकसर पब्लिक इवेंट्स और रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट नजर आती रहती हैं।