ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने टीवीके (तमिलगा वेत्री कषगम) के अध्यक्ष एवं दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर एक्टर विजय के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में फतवा जारी किया है। फतवे में कहा गया है कि थलापति विजय मुस्लिम विरोधी हैं। उनकी पृष्ठिभूमि और इतिहास भी इस्लाम विरोधी है। रोजा इफ्तार में शराबी व जुआरी असामाजिक तत्वों को बुलाना नाजायज और गुनाह का कार्य है। मौलाना ने फतवे में तमिलनाडु के मुसलमानों से कहा कि ऐसे व्यक्ति पर भरोसा न करें और अपने कार्यक्रमों में न बुलाएं। विजय से मुसलमान दूरी बनाकर रखें।