बरेली में नामी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए बहेड़ी के व्यापारी को इंटरनेट का सहारा लेना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने झांसे में लेकर कई बार में एक करोड़ 28 लाख 60 हजार रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट करने के साथ ही 10 से अधिक बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं। इनमें कितनी रकम है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
बहेड़ी के मोहल्ला गोदाम माथुर रोड निवासी मुशारिक ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनके मामा आरिफ की फर्म रजवी आर्गेनाइजेशन नाम से कस्बा बहेड़ी में है। आरिफ को एक कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन करना था। भाई अजर ने कंपनी के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया। यहां मिले ईमेल से एक फोन नंबर दिया गया। नंबर पर संपर्क किया तो आदित्य रंजन नाम के युवक से बात हुई उसने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया।
आदित्य ने कंपनी के बारे में जानकारी ईमेल कर दी। आदित्य ने विश्वास में लेकर फ्रेंचाइजी फीस, रजिस्ट्रेशन फीस, लीगल एकाउंटिंग, लाइसेंस फीस, इंटीरियर डिजाइन आदि के बहाने 28,70,500 रुपये और 99,89,500 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। आदित्य का नंबर बंद होने पर ठगी का अहसास हुआ तो साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।