उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां औराई थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक लाइसेंसी राइफल से अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान कैलाश नाथ दुबे (70) के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पैसों को लेकर हुई कहासुनी पुलिस अधीक्षक (SP) अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि औराई थाना क्षेत्र के चेरापुर गांव निवासी कैलाश नाथ दुबे (70) का बेटा तनंजय दुबे (47) घर में होने वाले वैवाहिक समारोह में शामिल होने के मुंबई से यहां आया था। तनंजय के बेटे विशाल दुबे उर्फ राजा ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके पिता (तंनजय) और दादा कैलाश नाथ दुबे के बीच पैसे को लेकर कहासुनी हुई, जिसपर उसके दादा ने राइफल से दो गोली चलाई।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत पहली गोली तो चूक गई, लेकिन गुस्से में चलाई गई दूसरी गोली तनंजय को लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि इसके बाद तनंजय को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन शनिवार रात उसकी मौत हो गई।
आरोपी पिता को लिया गया हिरासत में पुलिस अधिकारी एसपी ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और आज मृतक के बेटे की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हथियार के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।