वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर में सोमवार की रात छोटे भाइयों ने अपने बड़े भाई की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। बड़ा भाई नातिन को दुलार रहा था और छोटा भाई समझा तंज कस रहे हैं, इसे लेकर विवाद हुआ। इस मामले में दो भाइयों समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मंगलवार को सभी को जेल भेज दिया गया।
ये है पूरा मामला
गंगापुर का रमेश कुमार (50) राजगीर मिस्त्री था। उसके दो छोटे भाई अनिल और सुभाष है। सोमवार की रात आठ बजे रमेश अपनी नातिन को दुलार रहा था। रमेश ने कहा कि बताओ अंजनी कौन थी, तुमको नहीं पता है, मैं बताता हूं, हनुमान जी की माता थीं अंजनी। पास में खड़े छोटे भाई सुभाष और उसकी पत्नी फूलमती को लगा कि तंज कस रहे हैं। क्योंकि सुभाष की बेटी का भी नाम अंजनी है। इसे लेकर सुभाष और रमेश में विवाद होने लगा। इसी दौरान अनिल भी पहुंना और विवाद होने लगा। अनिल और सुभाष ने रमेश को लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया।
रमेश की बड़ी बेटी कामिनी का इलाज मंगारी स्थित अस्पताल में चल रहा था, इससे रमेश की पत्नी व दो बेटियां रुचि व रोशनी अस्पताल थीं। बेटा अमित बाजार गया था। सूचना पाकर सभी घर पहुंचे और घायल रमेश को गंगापुर सीएचसी ले गए, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में रात साढ़े 11 बजे रमेश ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बेटे अमित की तहरीर के आधार पर आरोपी चाचा अनिल सुभाष और चाची फूल कुमारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। हत्या में उपयोग लाठी भी पुलिस ने बरामद की है। इस बारे में डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि आपसी विवाद में भाइयों की पिटाई से मौत हुई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि रमेश शराब पीने का आदी था। प्रतिदिन शराब पीने के बाद वह अपना आपा खो बैठता था और गाली-गलौज करता था। इसी को लेकर भाइयों में कई बार मारपीट हो चुकी है।