आगरा में सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों में पांच फीसदी का और इजाफा होगा। यह निर्देश मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने दिए। सीएम डैशबोर्ड व राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने बढ़ी दरों पर सर्किल रेट जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में मंडल के चारों जिलों में सुधार हुआ है। आगरा प्रदेश में दूसरे, मथुरा 10वें, फिरोजाबाद 13वें और मैनपुरी 16वें स्थान पर है। मंडलायुक्त ने सीएम आवास योजना, पंचायती राज में 15वें और 5वें वित्त आयोग के कार्यों, पर्यटन, सड़क व सेतु और लोक शिकायतों की समीक्षा की।
इस दाैरान गोशालाओं में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने, ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनवाने, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। मॉडल ग्राम, पंचायत भवन में जनसुविधा केंद्र, जीरो पाॅवर्टी मिशन, महिला कल्याण, दिव्यांगजन व समाज कल्याण की योजनाओं की प्रगति जानी। मंडल के सभी 48 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण व फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जननी सुरक्षा को पुन: शुरू कराने, भुगतान में तेजी लाने, किसान पंजीकरण, पीएम आवास किस्त जारी कराने के निर्देश दिए। सीएम युवा उद्यमी योजना में मथुरा व फिरोजाबाद में जोर देने की बात कही। 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा में पुलिस लाइन में ट्रांजिट हाॅस्टल, जल जीवन मिशन कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त उमेश मणि त्रिपाठी, डीएम मथुरा सीपी सिंह, डीएम फिरोजाबाद रमेश रंजन, डीएम मैनपुरी अंजनी कुमार, सीडीओ आगरा प्रतिभा सिंह आदि मौजूद रहे।
नए आबादी क्षेत्रों में 55 फीसदी तक बढ़ेगा सर्किल रेट
मंडलायुक्त ने एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला को 2026-26 के लिए प्रस्तावित सर्किल रेट में पांच फीसदी वृद्धि के निर्देश दिए हैं। ऐसे में नगरी व अर्धनगरी के नए आबादी क्षेत्रों में 45 से 55 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ सकता है। आवासीय दरों में 35 से 40 फीसदी, व्यावसायिक दरों में 35 से 40 फीसदी, विकसित क्षेत्र में 35 फीसदी और औद्योगिक क्षेत्र में 35 फीसदी तक बढ़ोतरी हो जाएगी।