अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से 19 जुलाई देर रात एक ढाई साल की बच्ची लापता हो गई। सीसीटीवी कैमरों में बच्ची को एक दंपती अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिए हैं। गायब बच्ची और दंपती की तलाश में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमें जुटी हुई है।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि शहर के थाना सासनीगेट क्षेत्र के पला रोड निवासी एक व्यक्ति नशे की हालत में अपनी ढाई साल की बेटी को लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। फिर प्लेटफार्म नंबर दो पर ही सो गया। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने से पता चल रहा है कि बच्ची अपने पिता के साथ प्लेटफार्म पर सोई हुई थी।
रात में जागने पर वह खेलते- खेलते स्टेशन पर मौजूद पहले से ही बैठे एक दंपती के पास पहुंच गई। थोड़ी देर तक बच्ची उनके साथ खेलती रही। उन्होंने उसे कुछ खाने-पीने को भी दिया । इसके बाद दंपती बच्ची को लेकर स्टेशन के बाहर चले गए। रात में पिता की जब आंख खुली तो बच्ची को न पाकर उसके होश उड़ गए । पहले वह बच्ची की तलाश में इधर-उधर घूमता रहा। फिर जीआरपी थाने पहुंचा और इसकी जानकारी दी।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नशे में बच्ची का पिता अभी सही जानकारी नहीं दे पा रहा है कि वह स्टेशन पर क्यों आया था। बच्ची की मां कहां पर है युवक का कहना है कि वह बेटी को लेकर सांकरा जा रहा था। बच्ची की तलाश में जीआरपी आरपीएफ की संयुक्त तीन टीमें जुटी हुई हैं। स्टेशन के अलावा आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।