वाराणसी जिले के आदमपुर थाना अंतर्गत कोनिया घाट पुल पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक सवार दो छात्र पुल की रेलिंग से टकरा गए। हादसे में बाइक चला रहा छात्र पुल से नीचे वरुणा नदी में गिर गया, जबकि पीछे बैठा साथी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन एनडीआरएफ की टीम करीब दो घंटे देर से पहुंची। राहत और बचाव कार्य में हुई देरी से आक्रोशित छात्र के परिजन और स्थानीय लोगों ने कोनिया पुल पर जाम लगा दिया। किसी प्रकार पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
घटना में जान गंवाने वाला छात्र विजईपुरा (कोनिया) निवासी नोमान (19) पुत्र नसीम था, जो हनुमना फाटक निवासी अपने साथी अनुराग सोनकर (18) के साथ बाइक से खालिसपुर की ओर जा रहा था। दोनों छात्र कोनिया में स्थित एक निजी इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों बिना छुट्टी लिए कॉलेज से बाहर निकले थे और खालिसपुर की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से बाइक चलाते समय पुल के मोड़ पर संतुलन बिगड़ गया और बाइक रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नोमान पुल की रेलिंग पार कर सीधे वरुणा नदी में जा गिरा। पीछे बैठा अनुराग पुल पर ही गिरकर घायल हो गया।