बरेली में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरूनगला एसएसओ उसमान पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने परेशानी सुनने की जगह कह दिया कि योगी जी से ही बिजली ले लो। इसके अलावा कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं, हालांकि अपनी सफाई में एसएसओ ने आरोपों को नकारते हुए मंडल उपाध्यक्ष की ही गलती बताई है।
गणेशपुरम निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि वह सोमवार सुबह को हरूनगला विद्युत उपकेंद्र पहुंचे थे। वहां मौजूद एसएसओ उसमान खान को अपना परिचय देते हुए कहा कि गणेशपुरम में तीन-चार दिनों से बिजली नहीं आ रही है।
आरोप है कि इसके बाद उसमान ने उनके साथ अभद्रता करते हुए कहा कि योगीजी से ही बिजली ले लो। इसके अलावा कहा कि तुम्हारी सरकार ने जो 200 लोगों को निकलवाया है, पहले उन्हें लगवाने का दम रखो। भाजपा के लोग हो तुम, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे।
इसके बाद उन्होंने अलग-अलग नंबरों से एसडीई विपुल शुक्ला को मौके से फोन किए, लेकिन फोन नहीं उठा। इस पूरे प्रकरण की शिकायत अधिशासी अभियंता 11केवी वर्टिकल सुरेंद्र गौतम से लिखित में कर विभागीय कार्रवाई की मांग की है।