बलिया जिले के बांसडीह कस्बे के चौराहा पर शव रखकर सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात सात नामजद व 30 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे में पुलिस तैनात है।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घर में बिजली की मरम्मत के दौरान करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत मामले में मुकदमा दर्ज करने के बावजूद शव को रख सड़क जाम करना, पुलिस पर पथराव करने सहित अन्य मामलों में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओमकार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
तहरीर पर वार्ड संख्या 11 निवासी राजू तुरहा, मनोज तुरहा, विक्रम तुरहा, वार्ड संख्या सात के सत्येंद्र तुरहा, गुड्डू तुरहा, वार्ड तीन निवासी बीरबल खान, सिकंदरपुर निवासी संत कुमार व 30 अज्ञात पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पत्थरबाजी, पथराव, राज्यमार्ग अवरुद्ध करने, लोकसेवक के कर्तव्यों के संपादन में बाधा उत्पन्न करने, विधि विरुद्ध जमाव, दंगा फैलाने, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के मामले में कार्रवाई हुई है। प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को करीब दो घंटे तक मार्ग किया था। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी।