न्यूयार्क। इटली के जैनिक सिनर ने बेसलाइन पावर का शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को फाइनल में 6-3, 6-4, 7-5 से हराकर यूएस ओपन 2024 का खिताब जीत लिया है। सिनर ने खिताब जीतने के बाद खुशी से अपने हाथ ऊपर उठाए और उन्हें देखकर स्टेडियम में बैठे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक ने यूएस ओपन 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रचा। वह इटली के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने यूएस ओपन मेंस सिंगल्स टाइटल जीता है। रविवार 8 सितंबर को 23 साल के सिनर ने आर्थर ऐश स्टेडियम में अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज को हराया।
सिनर फ्लशिंग मीडोज में खिताब जीतने वाले दूसरे इटली प्लेयर बन गए हैं। इससे पहले 2015 में फ्लाविया पेननेट्टा ने महिलाओं के फाइनल में रोबर्टा विंची को सीधे सेट्स में हराया था।
फाइनल में टेलर फ्रिट्ज को दी मात
सिनर को यूएस ओपन 2024 के फाइनल में टेलर फ्रिट्ज को हराने में दो घंटे 16 मिनट लगे। टेलर अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच खेल रहे थे, जिसमें उनके हाथ निराशा लगी।
फ्रिट्ज ने मैच से पहले 2022 यूएस ओपन के फाइनलिस्ट कैस्पर रूड और वर्ल्ड नंबर 4 अलेक्जांडर ज्वेरेव जैसे खिलाड़ियों को हराया था, लेकिन शीर्ष रैंकिंग वाले सिनर के खिलाफ वह ज्यादातर समय असमज नजर आए।
बता दें कि फ्रिट्ज 2003 में एंडी रोडिक के बाद यूएस ओपन जीतने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बनना चाहते थे, लेकिन उनका सपना अधूरा रहा।
एक ही साल में जीता दूसरा ग्रैंड स्लैम
जैनिक सिनर यूएस ओपन 2024 का खिताब जीतने के बाद एक ही साल में दो ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस प्लेयर बने। इस साल जैनिक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था। उन्होंने इस साल 55 मुकाबले और 6 खिताब जीते हैं।