कोलकाता/नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने ममता सरकार की लापरवाई पर कई सवाल उठाए।
CJI ने कहा कि पुलिस ने घटना के कई घंटे बाद FIR दर्ज की, जो बेहद गलत है। मामले पर अब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।
इस्तीफा देने आए थे कमिश्नर
ममता ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले ही कोलकाता के पुलिस कमिश्नर खुद मेरे पास इस्तीफा देने आए थे। ममता ने कहा कि वो इस्तीफा देने आए थे, लेकिन दुर्गा पूजा का समय पास होने के कारण मैंने उन्हें रोक दिया।
सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था में कोई कमी न रहे इसलिए ये फैसला लेना पड़ा। बता दें कि कोलकाता के डॉक्टर बलात्कार मामले के चलते पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग उठ रही है।
पीड़िता के माता-पिता से किया खास वादा
CM ममता ने आगे कहा कि मैंने मृतक डॉक्टर के माता-पिता से कहा है कि अगर वे अपनी बेटी की याद में कुछ करना चाहते हैं, तो हमारी सरकार उनके साथ है। सीएम ने कहा कि हम से जो कुछ भी होगा हम वो करेंगे। ममता ने इसी के साथ आरजी कर अस्पताल की घटना पर हुए विरोध प्रदर्शन को केंद्र और कुछ वामपंथी दलों की साजिश बताया।
बांग्लादेश को लेकर क्या कहा?
बांग्लादेश को लेकर ममता ने कहा कि कुछ लोग पड़ोसी देश में उथल-पुथल का फायदा उठा रहे हैं, वे भूल गए हैं कि भारत और बांग्लादेश अलग-अलग देश हैं।