लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक प्रतिष्ठित स्कूल के गणित के शिक्षक मोहित मिश्र पर कक्षा-7 की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है। साथ ही यह भी आरोप है कि छात्रा पर कुछ शिक्षकों ने शिकायत न करने का दबाव भी बनाया था। बृहस्पतिवार को छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक व अन्य अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़, धमकाने व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी शिक्षक मोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सआदतगंज निवासी 13 वर्षीय छात्रा ठाकुरगंज मंजू टंडन ढाल स्थित सेंट जोसेफ स्कूल (बजाज ग्रुप) में पढ़ती है। बृहस्पतिवार को छात्रा के पिता छुट्टी के वक्त उसे स्कूल लेने पहुंचे। सभी बच्चे निकल आए, पर किशोरी नहीं निकली। पिता ने इधर-उधर पता करना शुरू किया तो कुछ देर के बाद बेटी स्कूल के अंदर से रोते हुए आती दिखी। उन्होंने बेटी से बातचीत की तो उसने बताया कि गणित के शिक्षक मोहित मिश्र करीब 15 दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। इतना ही नहीं कुछ शिक्षकों ने छात्रा पर घरवालों से शिकायत न करने का दबाव भी बनाया था। बेटी की बात सुनकर पिता फौरन शिकायत लेकर ठाकुरगंज थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक मोहित मिश्र व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया।
बाथरूम तक पीछा करता था आरोपी : आरोप है कि शिक्षक मोहित मिश्र छात्रा के बाथरूम जाने पर उसका पीछा करता था और बाथरूम के अंदर जाकर उसके शरीर को छूता था। डीसीपी ने बताया कि छात्रा को धमकाने वाले शिक्षकों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही स्कूल के लोगों से पूछताछ की जाएगी। पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि स्कूल में मौजूद एक अभिभावक ने आरोपी टीचर पर उनकी बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। साथ ही इसके पहले करीब पांच छात्राओं ने भी अपने घर में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत की है।