यूपी के झांसी जिले के टोड़ी फतेहपुर के गांव किशोरपुरा में खेत में बने कुएं में मिली युवती की सिरकटी लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को गांव के आसपास कुओं में कटे हुए सिर की तलाश करवाई। तालाब और जंगल के इलाकों में भी कांबिंग की। लेकिन सिर नहीं मिल सका है।
महोबा रोड स्थित गांव किशोरपुरा में विनोद पटेल के खेत में कुएं में तेज दुर्गंध उठने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने कुएं से दो बोरों में एक युवती के शरीर के टुकड़े बरामद किए थे। दो बोरों में शव का धड़, पैर, हाथ मिले थे, लेकिन सिर गायब था।
शव किसी करीब 25-30 साल की युवती का प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने गांव और आसपास पूछताछ की मगर मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि युवती की बेरहमी से हत्या करके शव को फेंका गया है।
शिनाख्त नहीं हो सकी, इसलिए सिर को दूसरे स्थान पर फेंके जाने की आशंका है। एसपीआरए डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि युवती के सिर की तलाश के लिए आसपास के कुओं, बाबड़ी और तालाब आदि में तलाश करवाई गई।