यूपी में बीते दो दिनों से धूप और उमस का दौर जारी है। राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में सुबह से ही तेज और तीखी धूप का एहसास हो रहा है। धूप की वजह से उमसी भी बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार धूप और उमस की यह स्थिति कमोबेश पूरे प्रदेश में है। आने वाले दो से तीन दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं। इससे दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है।
कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं
उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट लिया है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की सक्रियता में कमी आने से उत्तर प्रदेश में अगले तीन- चार दिनों तक कहीं कहीं छिटपुट बारिश को छोड़कर प्रभावी बारिश की संभावना कम है। बारिश में कमी से बढ़ी हुई गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी। बादल छंटने और धूप होने से दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि इस दौरान पश्चिमी यूपी के तराई हिस्सों में कहीं कहीं बादल छाने और बौछार पड़ने की संभावनाएं हैं।